Pages

Search This Website

Thursday, 5 May 2022

How to Find Live Location of Mobile Number

How to Find (Track) Live Location of Mobile Number? Live Mobile Number Location Tracker (Trace) Online in India: ऐप आदि के इस्तेमाल से ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन से भी कई काम किए जा सकते हैं। इन्हीं में से एक है लोकेशन ट्रैकिंग।

अब आप जानते हैं कि रास्ता खोजने के लिए स्थान को ट्रैक किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने दोस्तों और परिवार की लोकेशन भी ट्रैक कर सकते हैं? आप केवल अपने फोन से ट्रैक कर सकते हैं कि आपका दोस्त या परिवार का सदस्य घर से कहां है।

इसके लिए Google Play Store पर कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हम आज आपके लिए कुछ ट्रैकिंग ऐप्स की जानकारी लेकर आए हैं, जिनके जरिए आप अपने परिवार और दोस्तों की लोकेशन की जानकारी ट्रैक कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ ऐप्स के बारे में।


1. FamiSafe:

यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके जरिए लोग किसी भी डिवाइस को ट्रैक कर सकते हैं। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर इस ऐप के जरिए आप रीयल-टाइम में किसी को भी ट्रैक कर पाएंगे।

इसमें आप अन्य चेक-इन और चेक-आउट विवरण भी देख सकते हैं। साथ ही, इस ऐप में स्मार्ट पैरेंटल कंट्रोल सेटिंग्स, किसी भी डिवाइस की रीयल-टाइम लोकेशन ट्रैकिंग आदि की सुविधा है। इस ऐप ने Google Play Store पर 4.2 स्टार दिए। यह मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन फाइंड करने के लिए एक फ्री ऐप है।

FamiSafe - Parental Control App

2. Family Locator:

यह एक लोकेशन ऐप ट्रैकर भी है। यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। यूजर्स इस ऐप के जरिए अपने दोस्तों या रिश्तेदारों की लोकेशन आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

साथ ही यह किसी भी व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन की जानकारी देता है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार दिए गए हैं। यह ऐप फ्री है, लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 320 रुपये प्रति माह का शुल्क देना होगा।

Family Locator - GPS Tracker & Find Your Phone App

3. Glympse (find the live location of mobile number):

यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इससे मालिक अपने रोजगार की लोकेशन भी ट्रैक कर सकता है। साथ ही इस ऐप के जरिए किसी भी व्यक्ति की रियल टाइम लोकेशन को ट्रैक किया जा सकता है।

इसमें इन-ऐप नेविगेशन और मैसेजिंग फीचर भी है। इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 स्टार दिए। मोबाइल नंबरों की लाइव लोकेशन खोजने के लिए यह एक फ्री ऐप है।

Glympse - Share GPS location

4. Find My Friends:

यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर काम करता है। इसके जरिए आप किसी की भी लोकेशन जान सकते हैं। इस ऐप के जरिए आप किसी के फोन नंबर के जरिए उसे ट्रैक कर सकते हैं। साथ ही, आप रीयल-टाइम स्थानों को साझा कर सकते हैं।

इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर 3.7 स्टार दिए गए हैं। यह ऐप फ्री है, लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम फीचर्स का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको 320 रुपये प्रति माह का शुल्क देना होगा।

Find My Friends

5. GPS Phone Tracker:

यह एक लोकेशन ट्रैकर भी है। इस ऐप ने गूगल प्ले स्टोर पर 4.2 स्टार दिए। यह ऐप फ्री है, लेकिन अगर आप इसके प्रीमियम फीचर्स ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसके लिए रुपये का शुल्क देना होगा। 140/- प्रति माह। 

इसे भी पढ़े – Paisa Kamane Wala Game 2022 (पैसा कमाने वाला गेम)

You can track anyone’s location like this (Find the Live Location of/by any Mobile/ Phone Number Free)

क्या आप जानते हैं कि GPS का अच्छी तरह से उपयोग कैसे किया जाता है? क्या आप जानते हैं कि जीपीएस न केवल नेविगेशन के लिए बल्कि लोगों और चीजों को खोजने के लिए भी है? आपको बता दें कि जीपीएस पर आधारित कुछ ऐसे डिवाइस और ऐप हैं, जिनके जरिए कुछ भी ढूंढा या ट्रैक किया जा सकता है।

आज हम आपको 5 ऐसे डिवाइस और ऐप्स के बारे में बताएंगे जो किसी भी चीज को ट्रैक करने में मदद करेंगे। “How to Find (Track) Live Location of Mobile Number? Live Mobile Number Location Tracker (Trace) Online in India”

For car safety (कार सुरक्षा के लिए):

अगर आप अपने वाहन को ट्रैक करना चाहते हैं तो MapmyIndia MMI Rover 201 इसमें आपकी मदद कर सकता है। आप इसे अपने फोन या ब्राउज़र पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

Stay connected with family members (परिवार के सदस्यों से जुड़े रहें):

अगर आप अपने परिवार को बताना चाहते हैं कि आप कहां हैं, तो आपको अपना फोन ढूंढने के लिए अपने फोन का जीपीएस कनेक्ट करना होगा। इससे मैप की लोकेशन मोबाइल नंबर की लाइव लोकेशन का पता लगा सकती है।

For House Pets (घर के पालतू जानवरों के लिए):

9500 रुपये में उपलब्ध यह ट्रैकर आपके पालतू जानवर की लोकेशन ट्रैक करने में मदद करेगा। इसका नाम टैगग है। आपको इसे उसके गले में लगाना है।

Keeping an Eye on Children (बच्चों पर रखें नजर):

अगर आप बच्चों को फोन नहीं देना चाहते हैं और उन पर नजर भी रखना चाहते हैं तो आपको TrackID या LetsTrack डिवाइस लेनी चाहिए। यह डिवाइस 6000 रुपये से शुरू होती है। इसे आप अपने बच्चे के बैग या कपड़ों पर लगा सकते हैं।

आप किसी भी ब्राउज़र से उनके स्थान को ट्रैक कर सकते हैं। “How to Find (Track) Live Location of Mobile Number? Live Mobile Number Location Tracker (Trace) Online in India”

Finding the Lost Vehicle:

इसे दोपहिया वाहनों के लिए बनाया गया है। LetsTrack Bike डिवाइस से आप अपनी बाइक या स्कूटर को ट्रैक कर सकते हैं। यह आपको पार्किंग नोटिफिकेशन, माइलेज विवरण और आपके वाहन की लोकेशन हिस्ट्री के बारे में बताएगा। इसमें एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया गया है, जिसके बाद 1200 रुपये का सब्सक्रिप्शन खरीदा जाएगा।

मुझे उम्मीद है कि आपको किसी भी मोबाइल/ फोन नंबर की/ के द्वारा मुफ्त में लाइव लोकेशन ढूंढना पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि पाठकों को किसी भी मोबाइल/ फोन नंबर के द्वारा/ की लाइव लोकेशन फ्री में खोजने की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए? ताकि उन्हें किसी अन्य साइट या इंटरनेट पर उस लेख के सन्दर्भ में खोजने की आवश्यकता न पड़े।

यदि आपको इस उपरोक्त पोस्ट को लेकर किसी भी प्रकार का संदेह है या आप चाहते हैं कि इसमें कुछ सुधार हो तो इसके लिए आप कमेंट के माध्यम से लिख सकते हैं।

इसे भी पढ़े – Online Paise Kaise Kamaye | घर बैठे इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Disclaimer

हम आपको बताना चाहेंगे कि मोबाइल नंबर ट्रेसिंग (How to Find (Track) Live Location of Mobile Number? Live Mobile Number Location Tracker (Trace) Online in India) को बढ़ावा देने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम लोगों को यह बताना चाहते हैं कि मोबाइल नंबरों के लाइव स्थानों का पता कैसे लगाया जाए। यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए लिखा गया है।

No comments:

Post a Comment